उत्तराखंड : चमोली में देर रात फटा बादल

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। देर रात बादल फटने से एक युवती की मौत हुई है और वहीं एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।

शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे एक बार फिर उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा ने तहाबी मचाई है। चमोली के थराली कस्बे और उसके आसपास के इलाकों में बादल फटने से हड़कंप मच गया। मूसलाधार बारिश होने के कारण तहसील परिसर और कई घरों में मलबा घुस गया। मिली जानकारी के मुताबिक सागवाड़ा गांव में एक युवती की मौत हुई है और वहीं एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।

बादल फटने से चारों अफरा तफरी मच गई। थराली कस्बे, आसपास के गांवों और बाजारों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मूसलाधार बारिश होने के कारण थराली बाजार, तहसील परिसर और कई घरों में मलबा घुस गया, गाड़ियां भी दब गईं। वहीं सागवाड़ा गांव में एक युवती की मौत हुई है और जबकि एक व्यक्ति लापता है। सड़कों पर मलबा आ जाने के कारण थराली-ग्वालदम और थराली-सागवाड़ा मार्ग बंद हो गया है। एसडीआरएफ (SDRF) की टीम राहत कार्य में लगी है।

Next Post

मोहनी डैम में युवती की छलांग, दो दिन बाद मिला शव

Sat Aug 23 , 2025
शिवपुरी: जिले के नरवर थाना क्षेत्र के मोहनी डैम में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। गेट नंबर 23 से छलांग लगाने वाली युवती का शव घटना के दो दिन बाद गेट नंबर 22 के पास उतराता मिला। पुलिस ने शव की पहचान […]

You May Like