चाय दुकान की आड़ में बिक रही थी शराब 

जबलपुर। बरेला थाना अंतर्गत जमुनिया तिराहा में चाय दुकान की आड़ में शराब बिक रही थी। जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने दबिश देकर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया।

बरेला थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम जमुनिया तिराहा में विनोद रैकवार अपने मकान में चाय दुकान पर अवैध शराब बेचने के लिये रखा था। चाय दुकान पर दबिश दी गई, विनोद रैकवार 41 वर्ष निवासी लोकसागर तालाब को पकड़ा गया, चाय दुकान में प्लास्टिक की 2 बोरी में कुल 309 पाव देशी शराब रखी मिली।

Next Post

आने वाले समय में इंदौर-भोपाल शहर जबलपुर से करेंगे कॉम्पिटिशन: महापौर

Wed Aug 20 , 2025
जबलपुर। शहर में आपदा प्रबंधन अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण – रोकथाम के लिए 222 करोड़ रुपए की राशि और शहर में पौने दो मेगावाट सोलर प्लांट लगाने के लिए 8 करोड़ रुपए की स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा नगर निगम जबलपुर को दी गई है। इस सोलर प्लांट से हर वर्ष नगर […]

You May Like