
जबलपुर। बरेला थाना अंतर्गत जमुनिया तिराहा में चाय दुकान की आड़ में शराब बिक रही थी। जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने दबिश देकर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया।
बरेला थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम जमुनिया तिराहा में विनोद रैकवार अपने मकान में चाय दुकान पर अवैध शराब बेचने के लिये रखा था। चाय दुकान पर दबिश दी गई, विनोद रैकवार 41 वर्ष निवासी लोकसागर तालाब को पकड़ा गया, चाय दुकान में प्लास्टिक की 2 बोरी में कुल 309 पाव देशी शराब रखी मिली।
