पिता-पुत्र पर प्रकरण दर्ज
जबलपुर: चरगवां थाना अंतर्गत थाना चनावारा टोला सुनवारा मेें पिता-पुत्र ने हत्या करने के इरादे से पति-पत्नी पर हमला कर दिया। हमले में दंपत्ति घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
चरगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि कन्छेदी लाल ठाकुर पिता स्व. हल्केराम ठाकुर 56 वर्ष निवासी चनावारा टोला ग्राम सुनवारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेती किसानी करता है।
पत्नि सुदामा बाई ठाकुर, बडी लडकी सोना बाई का लडका गणेश ठाकुर साथ में रहता हैं। नाती गणेश ठाकुर घर के बाहर ही बकरियां चरा रहा था तभी चाय पीने वह वापस घर आ गया था। बकरिया जो चर रही थी वह चरते-चरते बगल वाले खेत मालिक गोविन्द पटैल के खेत में चली गई थी। गोविन्द पटैल और उसका लडका छोटू उर्फ कृष्णकान्त पटैल आये और विवाद कर कहने लगे तुम्हारी ये बकरियां रोज-रोज हमारे खेत में आ जाती हैं इनको बांधते क्यों नही। दोनों ने स्प्रिंगलर के लोहे की राईजर पाईप से उसे और पत्नि सुदामा बाई की हत्या करने के इरादे से हमला कर दिया जिससे दोनों को गंभीर चोटें आ गई। पुलिस ने रिपोर्ट पर कृष्णकान्त उर्फ छोटू पटैल पिता गोविन्द पटैल 30 वर्ष, एवं गोविन्द पटैल पिता बसोरीलाल पटेल 56 वर्ष दोनों निवासी सुनवारा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
