
इंदौर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था सर्व वेलफेयर कमेटी ने शुक्रवार को शहरभर में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए. माणिकबाग स्थित हेड ऑफिस के साथ ही राजवाड़ा, पलासिया चौराहा और अन्य प्रमुख स्थलों पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में नागरिक, छात्र और युवा शामिल हुए. राष्ट्रगान की गूंज और तिरंगे के लहराते ही पूरे माहौल में देशभक्ति का उत्साह छा गया.
इस अवसर पर शहर क़ाज़ी डॉ. इशरत अली ने ध्वजारोहण कर उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि “आज़ादी करोड़ों लोगों के बलिदान की देन है. इसे बनाए रखना और मजबूत करना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है. सर्व वेलफेयर कमेटी के प्रवक्ता अनीस कादरी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य ऐसे आयोजनों के जरिए राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है.
