चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान मारा एक नक्सली, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद।

रांची, 13 अगस्त : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ नक्सली छिपे हुए हैं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

मुठभेड़ के बाद जब सुरक्षाबलों ने इलाके की तलाशी ली, तो एक नक्सली का शव बरामद हुआ। मौके से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस अभियान में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी रखा है।

Next Post

तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद, IT कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम

Wed Aug 13 , 2025
IMD ने कई जिलों के लिए जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट, मुख्यमंत्री ने प्रशासन को किया सतर्क रहने का निर्देश। हैदराबाद, 13 अगस्त : तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी […]

You May Like