युवा कांग्रेस ने किया बेरोजगारी के खिलाफ संसद का घेराव

नयी दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता) युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चंद पूंजीपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मंगलवार को संसद के घेराव के लिए मार्च किया और कहा कि देश का युवा हक की लड़ाई लड़ रहा है और युवा संगठन इस लड़ाई को सडक से संसद तक लड़ेगा।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए आज यहां कहा कि सरकार सिर्फ अरबपतियों के लिए काम कर रही है और बेरोज़गारी, नशाखोरी, अग्निवीर और केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ अब सिर्फ़ सड़क से लेकर संसद तक युवा कांग्रेस की नौकरी दो, जंजीरें नहीं नारे की आवाज ही गूंजेगी। अडानी-अंबानी से दोस्ती निभाने से देश की सेवा नहीं होती, यदि सच में देश की भलाई करनी है, तो युवाओं के भविष्य के बारे में विचार करना होगा।

संसद भवन के नजदीक जंतर मंतर पर आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों युवा शामिल हुए जिसमें कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला तथा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नीरज कुंदन सहित कई नेता मौजूद रहे।

श्री चिब ने कहा कि अमेरिका से भारतीय नागरिकों को जिस अमानवीय तरीके से भारत भेजा गया है। उनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीर थी और यह स्थिति बेहद शर्मनाक है। यह स्थिति विश्व पटल पर भारत और भारतीयों का अपमान है।

उन्होंने सरकार के बजट को ‘युवा विरोधी बताया और कहा कि 3.2 करोड़ लोगों को छोड़ देश के बाक़ी 140 करोड़ लोगों को इससे ठगा गया है। इस बजट में रोज़गार, महंगाई कम करने, आर्थिक असमानता हटाने के लिए कुछ नहीं किया गया है। पूरे बजट को सुनने के बाद यही पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बिहार के मतदाताओं और मध्यमवर्ग को लुभाने की कोशिश में हैं।

Next Post

वित्त विधेयक 2025 लोकसभा में ध्वनिमत से पारित

Tue Mar 25 , 2025
नयी दिल्ली, 23 मार्च (वार्ता) लोकसभा ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर के प्रावधानों में संशोधन के लिए वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत संशोधनों को स्वीकार करते हुए वित्त विधेयक 2025 मंगलवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसके साथ ही 2025-26 के बजट को पारित करने की प्रक्रिया पर सदन की […]

You May Like