नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता में बुधवार को बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट पर सदन में दो दिन यानी 26 और 27 मार्च को चर्चा करायी जाएगी।
श्री गुप्ता ने सदन की कार्यवाही के दौरान आज नेता प्रतिपक्ष आतिशी के उस पत्र का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बजट पर चर्चा के लिए महज एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा, “ विपक्ष की नेता ने बजट पर चर्चा को लेकर मुझे पत्र लिखा है, जिसको लेकर मैं स्थिति स्पष्ट कर देना चाहता हूं। ” उन्होंने कहा कि विपक्ष की नेता ने कहा है कि बजट के लिए महज एक घंटा का समय निर्धारित किया गया है, जो पूर्णतया भ्रामक और असत्य है। उन्होंने कहा, “बजट सत्र पर केवल एक घंटे की चर्चा करवाने का नेता प्रतिपक्ष द्वारा लगाया गया आरोप पूर्णतया भ्रामक और असत्य है।” उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में, जिसमें विपक्ष के सदस्य भी उपस्थित थे, यह निर्णय लिया गया था कि 26 तथा 27 मार्च को बजट पर विस्तृत चर्चा होगी और पक्ष तथा विपक्ष के सदस्यों जिनके नाम प्राप्त होंगे उनको बोलने का अवसर दिया जाएगा।