महाराष्ट्र में पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ी

मुंबई 28 मई (वार्ता) महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बुधवार को नयी दरों की घोषणा किये जाने से राज्य में फिर यह चर्चा का विषय बन गयी हैं।

ईंधन की कीमतें आज सुबह छह बजे घोषित की गयीं और अब यह तत्काल प्रभाव से पूरे राज्य में लागू हो गयी हैं। ईंधन की कीमतों में बढ़ाेतरी से आम जनता पर इसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष असर पड़ता है।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र के अधिकतर शहरों में पेट्रोल की कीमतें 104 प्रति लीटर से अधिक हैं, जबकि डीजल की कीमतें आम तौर पर 91 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बनी हुई हैं। अहमदनगर में पेट्रोल 104.89 प्रति लीटर और डीजल 91.40 प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

औरंगाबाद में पेट्रोल 105.18 और डीजल 91.68 प्रति लीटर है। मुंबई शहर में पूरे महाराष्ट्र की तुलना में सबसे कम दरें हैं, जहां पेट्रोल 103.50 और डीजल 90.03 प्रति लीटर मिल रहा है।

राज्य के कई शहरों हिंगोल, जालना, लातूर, नांदेड, परभणी, रत्नागिरी, सिंधदुर्ग और यवतमल में पेट्रोल 105.50 और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर है। ईंधन की कीमतों में बदलाव कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय दरों में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ स्थानीय करों, मूल्य वर्धित कर और परिवहन शुल्क से प्रभावित होते हैं।

मई के महीने में महाराष्ट्र में डीजल की कीमतों में मामूली वृद्धि देखी गयी है। इसमें अधिकतम दर 92.12 प्रति लीटर और सबसे कम 90.03 प्रति लीटर रही, जो महीने में 2.27 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। कुछ शहरों में मामूली वृद्धि के बावजूद कुल मिलाकर कीमतों में उतार-चढ़ाव अपेक्षाकृत स्थिर बना हुआ है और कोई बड़ी उछाल नहीं देखी गयी है। ईंधन की दरों में प्रतिदिन परिवर्तन किया जाता है और उपभोक्ताओं को ईंधन भरने से पहले नवीनतम कीमतों की जांच करने के लिये प्रोत्साहित किया जाता है।

Next Post

बुधनी में किसानों के हक़ में कांग्रेस का धरना, ज्ञापन के साथ रैली निकाली

Wed May 28 , 2025
बुधनी. किसान कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान के नेतृत्व में बुधनी में किसानों की मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना हुआ। मूंग खरीदी, मुआवजा और अवैध गतिविधियों पर रोक की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र […]

You May Like