सिंगरौली। आज गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजकर 7 मिनट पर भूकंप के झटके से सिंगरौली अंचल की धरती हिलने लगी। भूकंप की तीव्रता 3.5 रही है। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जान-माल की हानि नही हुई है। डेढ़ महीने के दौरान जिले में यह दूसरा भूकंप का झटका है।
गुरुवार को आए भूकंप के झटके हल्के थे। भूकंप का केंद्र सिंगरौली क्षेत्र था। गनीमत रही कि इसकी तीव्रता काफी कम थी। जिसकी वजह से कही जान-माल के नुकसान नही हुआ है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी।भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर नीचे था। सिंगरौली और आसपास के जिलों जिसमें सीधी के साथ-साथ पड़ोसी राज्य यूपी के सोनभद्र एवं मिर्जापुर-छत्तीसगढ़ प्रांत के जिलो में काफी लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया। जिन लोगों को भूकंप महसूस हुआ वे तुरंत घरों से बाहर निकल आए। लोग एक दूसरे से भूकंप की चर्चा करने लगे। वही इस मामले में जिला प्रशासन बेखबर रहा है। रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता वाले भूकंपों को हल्के दर्जे में गिना जाता है। इतनी तीव्रता के भूकंप में नुकसान की आशंका ना के बराबर होती है। हालांकि हल्का से हल्का भूकंप भी लोगों को डरा जरूर देता है। करीब 38 दिन पूर्व यानी 17 फरवरी की सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर सिंगरौली अंचल के पूर्वोत्तर क्षेत्र में भूकंप का झटका आया था। उसकी तीव्रता 4.00 रिक्टर स्केल गहराई 261 किलोमीटर थी।