ट्रेन में मोबाइल चोरी, एकाउंट से उड़ाए 4.50 लाख

वैष्णो देवी से लौटते वक्त ग्वालियर के कारोबारी के साथ साइबर फ्रॉड
ग्वालियर: बैंकों के पैसे की रिकवरी के लिए कलेक्शन कंपनी चलाने वाले ग्वालियर के भूपेंद्र सिंह ठाकुर ठगी का शिकार हो गए। वैष्णो देवी से लौटते समय ट्रेन से उनका मोबाइल चोरी हुआ और अज्ञात आरोपियों ने उनके बैंक अकाउंट से तीन बार में 1.81 लाख रुपए और इसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 2.69 लाख रुपए ट्रांजेक्शन कर लिया। ठाकुर ने ग्वालियर पहुंचते ही जीआरपी थाने और बाद में एसएसपी से शिकायत की है। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

भूपेंद्र सिंह उप नगर मुरार के एमएच चौराहे पर रहते हैं। उनकी खुद की कलेक्शन कंपनी है और वे एसडीएफसी बैंक के पैसे की रिकवरी करते हैं। वे अपने दोस्तों के साथ कुछ दिन पहले वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे। वे श्रीशक्ति एक्सप्रेस से सेकंड एसी से जम्मू से दिल्ली के लिए सवार हुए। ट्रेन को सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचना था। इसके ठीक पहले चार्जिंग पर लगा उनका मोबाइल किसी ने चुरा लिया।

उन्होंने मोबाइल खूब ढूंढा पर नहीं मिला, सोचा दिल्ली में शिकायत दर्ज कराएंगे, पर सुबह 10:30 बजे अमृतसर एक्सप्रेस से ग्वालियर का रिजर्वेशन था। इसलिए उन्होंने ग्वालियर पहुंचकर शिकायत करने का सोचा। अमृतसर एक्सप्रेस से अभी वे मथुरा ही पहुंचे थे कि दूसरे मोबाइल पर वॉट्सएप मैसेज आने लगे। मोबाइल चोरों ने पहले 10 हजार, 21 हजार और फिर 1.5 लाख रुपए निकाले। वे कुछ समझ पाते उससे पहले मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड के चार ट्रांजेक्शन 51650, 82545, 15000, 1.2 लाख रुपए के मैसेज आ गए।

ग्वालियर पहुंचने के बाद भूपेन्द्र सिंह जीआरपी थाने पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की। आज मंगलवार को वे एसएसपी की जनसुनवाई में पहुंचे और लिखित शिकायत की जिसमें उनके मामले को साइबर क्राइम को सौंपने की मांग की। एसएसपी ग्वालियर ने उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि आज एक युवक ने शिकायत की है कि वह वेष्णो देवी से दर्शन कर ग्वालियर लौट रहा था। दिल्ली के पास उसका मोबाइल गिर गया। जिसके बाद किसी ने मोबाइल में ओटीपी जनरेट कर उसके अकाउंट से 4.5 लाख रुपए निकाल लिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Next Post

मरवाही में बारह दिनों से हाथियों का उत्पात

Wed Aug 13 , 2025
मरवाही (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मरवाही वनपरिक्षेत्र में पिछले 12 दिनों से हाथियों का आतंक बना हुआ है। इस दौरान हाथियों के दल ने कई गांवों में घर तोड़े और किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। प्रभावित गांवों […]

You May Like