सीधी: जनपद पंचायत सिहावल की ग्राम पंचायत खोरी पर फिर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बिना मूल्यांकन नवीन पंचायत भवन के करीब 8 लाख रुपये आहरित करने और घटिया निर्माण कराने के आरोप हैं। हाल में बनी पीसीसी सड़क बरसात में बह गई। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह चौहान ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है। पूर्व में भी भ्रष्टाचार की शिकायतों पर पांच बार जांच दल गठित हुआ, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।
इनका कहना है
वर्तमान में नवीन पंचायत भवन का कार्य चल रहा है। रेता, गिट्टी, सीमेंट निर्माण सामग्री का कुछ भुगतान किया गया है। बीम का काम हो रहा है, इसके बाद मूल्यांकन की कार्यवाई होगी। वहीं पृथ्वीराज सिंह के घर के समीप बनी पीसीसी सडक़ जो कि क्षतिग्रस्त हो गई है वह पूर्व सचिव के कार्यकाल की है।
कौशलेन्द्र द्विवेदी, सचिव ग्राम पंचायत खोरी
ग्राम पंचायत खोरी में हुई अनियमितताओं की जानकारी अभी उनके संज्ञान में आई है। इसके लिये टीम गठित कर जांच करायी जायेगी। जांच में दोषी मिलने पर अग्रिम कार्यवाई सुनिश्चित की जायेगी।
रश्मि पाण्डेय, सीईओ जनपद पंचायत सिहावल
खोरी पंचायत का मामला अभी संज्ञान में आया है। यदि निर्माण हुये अग्रिम में नवीन ग्राम पंचायत भवन के लिये आवंटित राशि का आहरण किया गया है तो उस पर कार्यवाई सुनिश्चित करायी जायेगी।
अतुल मिश्रा, एसडीओ आरईएस उपसंभाग सिहावल
