रीवा जिले में अब तक 654.3 मिली मीटर वर्षा

रीवा।जिले में एक जून से अब तक 654.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. जिले में 10 अगस्त को 12.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई. इस दिन सर्वाधिक 62 मिलीमीटर वर्षा हुजूर तहसील में दर्ज की गई. एक जून से अब तक तहसील हुजूर में 883.9 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 650.1 मिलीमीटर, गुढ़ में 947 मिलीमीटर, सिरमौर में 573.6 मिलीमीटर, त्योंथर में 557 मिलीमीटर, सेमरिया में 603 मिलीमीटर, मनगवां में 617 मिलीमीटर तथा जवा में 403 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज गयी. गतवर्ष इसी अवधि में जिले में 329 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी थी.

मऊगंज में अब तक 1214.7 मिलीमीटर वर्षा

मऊगंज जिले में एक जून से अब तक 1214.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. एक जून से अब तक तहसील मऊगंज में 1073.8 मिलीमीटर, हनुमना में 1338.4 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी में 1231.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 460.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी. जिले में पिछले 24 घण्टों के दौरान 62.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई. पिछले 24 घण्टों के दौरान तहसील मऊगंज में 12.2 मिलीमीटर, हनुमना में 60.2 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी में 33 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 460.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी.

Next Post

सरई बाजार के अतिक्रमण से लोग परेशान, दो माह पूर्व की गई थी नापी, फिर भूले

Mon Aug 11 , 2025
सरई। दो माह पूर्व बाजार अतिक्रमण को लेकर नापी करते हुये चार दर्जन से ऊपर अतिक्रमण कारियों को चिन्हित कर नोटिस भी दी गई थी। लेकिन आज तक सरई बाजार का अतिक्रमण नही हट पाया। जिसके चलते प्रतिदिन बाजार में अतिक्रमण लग रहा है। आलम यह है सरई को भले […]

You May Like