जुआ प्रकरण दबाने का आरोप, देपालपुर के 5 पुलिसकर्मी निलंबित

इंदौर: देपालपुर क्षेत्र में जुआ पकड़ने के बाद कथित रूप से मामला दबाने और नियमानुसार कार्रवाई न करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने 25 जुलाई को ग्राम बनेडिया और मुंडला गांव के खेतों में जुआ खेलते लोगों पर पुलिस ने दबिश दी थी.

इस दौरान नगदी जब्त होने के बावजूद आरोप है कि आगे की कार्रवाई नहीं की गई. सूत्रों ने बताया कि मामले की शिकायत सीधे एसपी देहात यंगचेन भुटिया तक पहुंची, जिसके बाद उनके निर्देश पर देपालपुर थाने के प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल और आरक्षक सुनील, रवि, देवेंद्र व सोनू को निलंबित कर मामले में जांच शुरु की.

Next Post

हाईवे पर हादसा: अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल

Sun Aug 10 , 2025
गुना: गुना और शिवपुरी जिले की सीमा पर बरखेड़ी के पास रविवार सुबह लगभग 9:30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का वाहन खजूरी गांव जाते समय अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय वाहन में स्वयं रिंकेश वैश्य अपने परिजनों के […]

You May Like