
इंदौर. खजराना पुलिस ने झपटमारी की एक वारदात का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने और जल्द पैसा कमाने के लालच में राह चलते युवक का मोबाइल झपटकर फरार हो थे. घटना के कुछ घंटों में ही पुलिस ने न केवल आरोपियों की पहचान कर ली, बल्कि वारदात में प्रयुक्त बाइक और झपटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
डीसीपी जोन-2 हंसराज सिंह के निर्देश पर खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में फरियादी योगेंद्र यादव निवासी बालाजी एंक्लेव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मंगलवार 8 जुलाई की शाम वे मेरियट होटल के सामने रिंग रोड पर मोबाइल चला रहे थे. तभी बिना नंबर की काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों ने उनके हाथ से सैमसंग एस-2 एफई मोबाइल झपट लिया और तेजी से खजराना चौराहे की ओर भाग निकले थे, फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले फुटेज से बाइक और संदिग्ध युवकों के हुलिए की पहचान की इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक वेलोसिटी टॉकीज के पास खड़ा है. थाना प्रभारी ने तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर भेजा. पुलिस को देख युवक भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धर्मेंद्र परिहार उम्र 21 वर्ष निवासी देवकी नगर बताया, जो 9वीं तक पढ़ा है और फायर अलार्म इंस्टॉलेशन का काम करता है. उसके साथी अंश यादव उम्र 20 वर्ष निवासी सुंदर नगर मालवीय नगर को भी बाद में गिरफ्तार किया. वह भी 9वीं तक पढ़ा है और फलफ्रूट बेचने का काम करता है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से बिना नम्बर काले रंग की स्प्लेंडर बाइक और सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल जब्त किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे अपने शौक पूरे करने और कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के इरादे से झपटमारी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस अब आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है. संभावना है कि ये गिरोह अन्य इलाकों में भी सक्रिय रहा है.
