सिंगरौली: सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न सहित नवानगर, नवजीवन बिहार, परसौना, देवसर, रजमिलान, सरई और चितरंगी में मिठाई और फलों की दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही से शहर और कस्बों में वाहनों का दबाव इतना बढ़ गया है कि कई स्थानों पर जाम जैसे हालात हैं। बैढ़न में यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त है और लोग आधा-आधा घंटा जाम में फंसे रहते हैं। नवानगर, परसौना, माड़ा और चितरंगी में भी पुलिस को यातायात संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
परसौना में खुटार चौकी प्रभारी शीतला यादव ने पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला, जबकि देवसर में एनएच-39 पर जाम के बावजूद बाजार में पुलिस की अनुपस्थिति रही।
बस स्टैंड से सब्जी मंडी-काली मंदिर मार्ग तक बैढ़न में हालात सबसे ज्यादा बिगड़े हैं। देर शाम तक कई इलाकों में जाम के झाम से लोग परेशान दिखे, हालांकि बूंदाबांदी के बाद यातायात में कुछ राहत मिली।
