सिंगरौली में कई जगह जाम से घंटों जूझ रहे लोग

सिंगरौली: सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न सहित नवानगर, नवजीवन बिहार, परसौना, देवसर, रजमिलान, सरई और चितरंगी में मिठाई और फलों की दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही से शहर और कस्बों में वाहनों का दबाव इतना बढ़ गया है कि कई स्थानों पर जाम जैसे हालात हैं। बैढ़न में यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त है और लोग आधा-आधा घंटा जाम में फंसे रहते हैं। नवानगर, परसौना, माड़ा और चितरंगी में भी पुलिस को यातायात संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

परसौना में खुटार चौकी प्रभारी शीतला यादव ने पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला, जबकि देवसर में एनएच-39 पर जाम के बावजूद बाजार में पुलिस की अनुपस्थिति रही।
बस स्टैंड से सब्जी मंडी-काली मंदिर मार्ग तक बैढ़न में हालात सबसे ज्यादा बिगड़े हैं। देर शाम तक कई इलाकों में जाम के झाम से लोग परेशान दिखे, हालांकि बूंदाबांदी के बाद यातायात में कुछ राहत मिली।

Next Post

तखल्लुस भोपाली की याद में आज होगा विशेष कार्यक्रम

Sun Aug 10 , 2025
भोपाल: बज्म शाहिद भोपाली के तत्वावधान में प्रसिद्ध शायर तखल्लुस भोपाली की स्मृति में याद-ए-तखल्लुस कार्यक्रम का आयोजन आज 10 अगस्त, रविवार को दोपहर 2 बजे दुर्रानी हॉल, कमला पार्क, भोपाल में किया जाएगा। इसकी जानकारी बज्म के अध्यक्ष परवेज़ अख्तर ने बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम […]

You May Like