उत्तरी-पश्चिमी पाकिस्तान में अलग-अलग अभियानों में 23 आतंकवादी ढ़ेर

इस्लामाबाद, 19 नवंबर (वार्ता) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 16 और 17 नवंबर को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 23 आतंकवादी मारे गए। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि पहली मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने बाजौर जिले में खुफिया सूचना पर आधारित अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप एक सरगना समेत 11 आतंकवादी मारे गए।
आईएसपीआर ने बताया कि सुफिया सूचना के आधार पर बन्नू जिले में चलाए गए एक अन्य अभियान में 12 और आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया गया।
आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि क्षेत्र में शेष आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सेना ने कहा कि देश आतंकवाद विरोधी अपना अथक अभियान जारी रखेगा। साथ ही, पाकिस्तान के सुरक्षा बल और कानून प्रवर्तन एजेंसियां देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए पूरी गति से काम करती रहेंगी।

Next Post

एनालेना बैरबॉक ने सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया

Wed Nov 19 , 2025
न्यूयॉर्क, 19 नवंबर (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र की अध्यक्ष एनालेना बैरबॉक ने लंबे समय से लंबित सुरक्षा परिषद सुधारों पर नये सिरे से ज़ोर देते हुए सदस्य देशों से इस ऐतिहासिक बदलाव का लाभ उठाने का आग्रह किया है। सुश्री बैरबॉक ने मंगलवार को कहा कि वर्तमान […]

You May Like