बाजार में राखियों की रौनक, हर डिजाइन की डिमांड

भोपाल। रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर के बाजारों में राखियों की चकाचौंध देखने को मिल रही है। दुकानों पर पारंपरिक से लेकर मॉडर्न डिजाइनों वाली राखियां सजी हुई हैं। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां तो युवाओं के लिए ट्रेंडी व डिजाइनर राखियां खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। चांदी, मोती, जरी और कढ़ाई वाली राखियों की भी अच्छी मांग है। राखियों के साथ-साथ उपहार व चॉकलेट की बिक्री भी बढ़ गई है। त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में भीड़ और रौनक चरम पर पहुंच गई है। व्यापारी उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार बिक्री पिछले साल से ज्यादा होगी।

Next Post

फिलिस्तीन को मान्यता देने को लेकर इजरायल ने ब्रिटेन को चेताया

Fri Aug 8 , 2025
यरुशलम/लंदन, 08 अगस्त (वार्ता) ब्रिटेन द्वारा फ़िलिस्तीन को संभावित मान्यता दिए जाने के ख़िलाफ़ इज़रायल जवाबी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन इस मुद्दे पर घरेलू दबाव में है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि इजरायल ब्रिटेन को नुकसान पहुंचाने […]

You May Like