भोपाल।मप्र में बारिश का दौर जारी है. गुरूवार को अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार मंदसौर, बैतूल, हरदा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़ खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, दतिया, आगर, जबलपुर सहित जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं. जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें पडेंगी. प्रदेश के जिलों में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा.
