छतरपुर में जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन

छतरपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर छतरपुर का लड्डू गोपाल मंदिर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। शनिवार रात 10:30 बजे आयोजित इस भव्य जन्मोत्सव में प्रदेश के राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, कलेक्टर पार्थ जायसवाल और विधायक ललिता यादव ने विशेष रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में उपस्थित रहे और “जय श्रीकृष्ण” के उद्घोष से वातावरण भक्तिरस में डूब गया।

राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने इस दिन को हिंदू समाज के लिए “गौरवपूर्ण क्षण” बताया। उन्होंने कहा

“मुख्यमंत्री मोहन यादव के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है। सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं से युवा पीढ़ी को जोड़ना हमारा संकल्प है।”

वहीं, विधायक ललिता यादव ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा—

“श्रीकृष्ण का संदेश हमें सिखाता है कर्म करते रहो, फल की चिंता मत करो और अन्याय का विरोध करो। आज पूरे देश और प्रदेश में जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाई जा रही है।”

Next Post

दमोह में शुरू हुई 112 डायल सेवा

Sun Aug 17 , 2025
दमोह। जिले में अब 112 डायल सेवा शुरू हो गई है। इस सुविधा से आपात स्थिति में पुलिस, एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड की मदद तुरंत मिल सकेगी। कॉल करते ही कंट्रोल रूम से नजदीकी वाहन मौके पर रवाना होगा। इस सेवा से नागरिकों को त्वरित सहायता और सुरक्षा मिलेगी। Facebook […]

You May Like