मकान की छत तोड़कर कमरे में घुसी गाय

जबलपुर: सूपाताल के पास स्थित छुई खदान क्षेत्र के एक मकान में अजीबो-गरीब मामला देखने मिला जहां पहले तो एक गाय सड़क से सीधे मकान की सीमेंट की छत में चढ़ी और फिर छत को तोड़ते हुए सीधे मकान के कमरे में जा घुसी। गनीमत रही कि कमरे में कोई मौजूद नहीं था नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती।

जानकारी के अनुसार छुई खदान निवासी तौसीफ खान का मकान सड़क के लेवल पर है जिस पर आए-दिन आवारा मवेशी चढ़ जाते हैं। इन्हीं के घर में एक गाय कमरे में देखी गई। सीमेंट की छत से गिरी गाय घबरा गई और गृहस्थी का सामान अस्त-व्यस्त करते हुए घर के बाहर निकल गई।

Next Post

जहां जरूरत ज्यादा वहां ही कम मिल रही यूरिया

Wed Aug 6 , 2025
जबलपुर: किसानों की मांग को देखते हुए प्रशासन द्वारा यूरिया वितरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमें आज 6 अगस्त को डबल लोक केंद्रों से यूरिया का वितरण किया जाएगा।गौरतलब है कि जिले में कुल 1710 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, जिसमें 7 डबल लॉक केंद्रों पर 710 […]

You May Like