छत्तीसगढ़ पंचायत चुनावों में भी भाजपा ने लहराया परचम

रायपुर 18 फरवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रदेश के सभी 33 जिलों के 53 विकास खंडों में 149 जिपं क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित 115 सदस्य निर्वाचित हुए।

सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ। इस चुनाव में 149 जिपं क्षेत्रों में से भाजपा समर्थित 115 सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा कई जनपद सदस्य और सरपंच पदों पर भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीतें हैं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के 53 विकास खंडों में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में औसतन 75.86 प्रतिशत मतदान हुआ। सात जिलों वाले बस्तर संभाग में नक्सली खतरे के कारण मतदान का समय सुबह 6.45 बजे से अपराह्न दो बजे तक था, जबकि अन्य जगहों पर सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान हुआ।

Next Post

चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर

Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लाहौर, 18 फरवरी (वार्ता) न्यूजीलैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की पूर्व संध्या पर उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके प्रमुख तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फर्ग्यूसन दाहिने पैर […]

You May Like

मनोरंजन