पति के साथ पिकनिक मनाने गई महिला के साथ गैंगरेप

तीन दिन तक पुलिस ने दबा के रखा मामला, एक बार फिर रीवा में मानवता हुई शर्मसार

एसपी ने कहा पकड़े गए कई संदेही

नवभारत न्यूज

रीवा, 25 अक्टूबर, रीवा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. आधा दर्जन दरिंदो ने पति को पेड़ में बांध कर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. गुढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत भैरव बाबा क्षेत्र के पास घटना को अंजाम दिया गया. दिल दहला देने वाली इस वारदात को पुलिस तीन दिन तक दबा कर बैठी रही और अब मामले में कई संदेहियो को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है.

सोमवार को वारदात को अंजाम दिया गया और पीडि़त दम्पत्ति थाने के चक्कर लगाते रहे. लेकिन पुलिस प्रशासन बुधवार को हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी में लगा रहा. सीएम तक बात न पहुंचे इस लिये पूरे मामले को दबा कर रखा गया. 22 अक्टूबर की शाम प्रकरण दर्ज किया गया, लेकिन उसके बाद पुलिस हरकत में नही आई. मामला जब मीडिया तक पहुंचा तो उसके बाद पुलिस की नींद टूटी और आनन-फानन अलग-अलग टीम बनाई गई. कई संदेहियो को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा. इस वारदात से एक बार फिर रीवा शर्मसार हो उठा. पति के सामने पत्नी के साथ दुष्कर्म की वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया है, चारो तरफ विरोध हो रहा है. महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कविता पाण्डेय पार्टी पदाधिकारियों के साथ पीडि़ता से मिलने पहुंची और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है.

दारू पार्टी कर रहे थे आरोपी

दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देने वाले दरिंदे पहले से ही वहा मौजूद थे और दारू, गांजा की पार्टी कर रहे थे. जब दम्पत्ति को देखा तो उनकी नियत डोल गई. दरिंदो ने पति को पकड़ लिया और मारपीट की, उसके बाद पेड़ से बांध दिया. उसके बाद नशे की हालत में पीडि़ता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही दम्पत्ति को धमकाते हुए कहा कि पुलिस के पास गए तो वीडियो वायरल कर देगे. आरोपियों ने वीडियो बना लिया था. पांच की संख्या में आरोपी पहले से मौजूद थे उसके बाद अन्य बाद में पहुंचे. बताया गया है कि आरोपी पास स्थित नाले में नहाने के बाद बाटी चोखा व शराब की पार्टी की. उसके बाद वारदात को अंजाम दिया.

सीएम के सामने साख बचाने पुलिस ने दबाए रखा मामला

गुढ़ थाना क्षेत्र के भैरवनाथ मंदिर के पहाड़ी में घूमने गए दम्पत्ति के साथ जिस तरह की वारदात हुई उस पर पुलिस तत्काल एक्शन नही ली. 21 अक्टूबर की घटना है लेकिन 22 अक्टूबर की शाम प्रकरण दर्ज किया गया. खुद एसपी विवेक सिंह ने बताया. अब सवाल यह उठता है कि 21 और 22 अक्टूबर को पुलिस एक्शन में क्यो नही आई. 23 अक्टूबर को भी मामले को दबा कर रखा. दरअसल 23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डा0 मोहन यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने पहुंचे थे. पुलिस ने मामले को दबाकर रखा ताकि सीएम साहब तक यह बात न पहुंचे. अब चारो तरफ पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है.

कई संदेही हिरासत में: एसपी रीवा

इस मामले में रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि गुढ़ थाना क्षेत्र में दम्पत्ति पिकनिक मनाने गए थे. जहा पर पहले से ही आधा दर्जन आरोपी मौजूद थे, जब दम्पत्ति पहुंचे तो पति को पकड़ लिया और पीडि़ता महिला के साथ गलत कार्य किया गया. 22 अक्टूबर को प्रकरण दर्ज किया गया था और पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराया गया. इस मामले में कई संदेहियो को हिरासत में लिया गया और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अलग-अलग टीम एवं मुखबिर लगे हुए है. जल्द ही सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा.

Next Post

जेल से छूटे बदमाश ने महिला से की अड़ीबाजी 

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गाली देने से मना करने पर तोड़ा दांत भोपाल, 25 अक्टूबर. टीला जमालपुरा में रहने वाली एक महिला के साथ जेल से छूटे बदमाश ने शराब के लिए अड़ीबाजी की. महिला ने जब रुपये देने से इंकार […]

You May Like

मनोरंजन