सिंहस्थ कार्यों के निर्माण की बनेगी योजना, कोर्ट के मामले निर्णय के अंतिम पायदान पर
नवभारत ने तकयामी भूमि से लेकर अतिक्रमण की जमीनों का उठाया था मुद्दा
उज्जैन:जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है… इस नारे के साथ अब तक जिन जमीनों पर कब्जे होते चले आए हैं, नेतागिरी से लेकर रसूखदारी के बल पर अवैध निर्माण अतिक्रमण करते हुए जो भूमि हथियाली गई थी उसे अब जिला प्रशासन वापस लेने की तैयारी में है.सिंहस्थ 2028 में 15 करोड़ आगन्तुकों के लिए निर्माण कार्य और जन सुविधा की दृष्टि से विकास कार्य किया जाना है, साधु संतों के पड़ाव स्थल से लेकर स्थाई निर्माण के लिए 500 करोड़ का बजट पहले ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है, खाली पड़ी जमीनों पर सुध न लेने के तहत नवभारत ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए थे.
एसडीएम से नवभारत की चर्चा
मंगलवार को एसडीएम एल एन गर्ग ने नवभारत से चर्चा करते हुए बताया कि दिसंबर के अंत तक लगभग सभी जमीनों का निराकरण कोर्ट कचहरी से हो जाएगा, कुछ मामले स्थानीय कोर्ट में चल रहे हैं और कुछ हाई कोर्ट में, सभी निर्णय आने ही वाले हैं. जिला प्रशासन के पक्ष मे फैसला आते ही जमीनों का पुनः कब्जा प्राप्त किया जाएगा.
हटाएंगे तो बसाएंगे
नवभारत से चर्चा में एसडीएम एलएन गर्ग ने बताया कि महाकाल लोक के सामने तकिया मस्जिद और उसके आसपास के मकान चिन्हित कर लिए गए थे, अतिक्रमण हटाने का रास्ता साफ हो गया है. इसी दौरान कुछ लोग कोर्ट चले गए ,अब उन्हें विस्थापित करने के लिए हम नई जगह का प्रावधान कर रहे हैं. उनकी मांग है कि यदि हमें यहां से हटा रहे हो तो नई जगह दो ,ऐसे में
अभिमत लिया जा रहा है कि हटाएंगे तो बसाएंगे.
सिंहस्थ और जनहित की योजना
आगर रोड पर तमाम कारखाने की जमीने है जो वर्षों से विभिन्न फर्म द्वारा बाले बाले संचालित की जा रही थी जिसमें कलेक्टर उन जमीनों के स्वामी सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है, ऐसे में सभी तकयामी जमीनों के मामले कोर्ट कचहरी पहुंच गए हैं. एसडीएम ने बताया कि लगभग सभी मामलों में जवाब प्रस्तुत कर दिया गया है. नए साल में ऐसे सभी जमीनों पर कब्जा प्राप्त करके जनहित से लेकर सिंहस्थ 2028 के लिए योजनाएं बनाई जाएगी.
जनहित की योजना बनाएंगे
दिसंबर में अधिकतर जमीनों की तारीख लगी हुई है, सभी में हमने पहले ही जवाब प्रस्तुत कर दिए हैं, अब सिर्फ निर्णय आना बाकी है. नए साल में जिला प्रशासन उन सभी जमीनों पर आधिपत्य लेकर जनहित और सिंहस्थ की योजना बनाएगा.
– एलएन गर्ग, एसडीएम, उज्जैन