एडवेंचर टूरिज्म के साथ विकसित होगा देवताल

जबलपुर: जबलपुर कि पुण्य भूमि जिसके एक ओर माँ नर्मदा का पावनतट है वही दूसरी ओर प्रकृति ने हमें प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर स्थल दिए है। ऐसा ही प्राकृतिक पर्यटन स्थल देवताल क्षेत्र में स्थित है, जिसकी सुंदरता अद्भुत है, जो जैव विविधताओं से भरा हुआ क्षेत्र है और आज निरीक्षण के दौरान तय किया कि इस क्षेत्र को ट्रेकिंग और एडवेंचर टूरिज्म, आध्यत्मिक टूरिज्म के साथ खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।

इसके लिए इसकी विस्तृत और दीर्घकालीन कार्ययोजना बनाई जाएगी, यह बात लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने देवताल क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कही। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने रविवार को महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू, कलेक्टर दीपक सक्सेना, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव, डीएफओ ऋषि मिश्रा के साथ देवताल पहाड़ी, शैलपर्ण उद्यान का निरीक्षण किया।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा प्राकृतिक पर्यटन स्थल वे स्थान है, जहां प्रकृति की सुंदरता और शांति का अनुभव किया जा सकता है। जबलपुर स्थित ठाकुरताल, संग्राम सागर और देवताल को जोड़ते हुए पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने कि योजना बनाई जाएगी।
औषधीय झरने का भी किया निरीक्षण
लोक निर्माण मंत्री ने देवताल क्षेत्र में ही स्थित औषधीय झरने का भी निरीक्षण किया। उन्‍होंने कहा कि इस झरने कि मान्यता है कि इस झरने के पानी में ऐसे औषधीय गुण उपस्थित है, जो पेट के रोगों को समाप्त करता है। वर्तमान में इस झरने के आसपास गंदगी, झाड़ी इत्यादि होने से यह बंद हो गया है। इसे भी स्वच्छ करते हुए इसके आसपास के क्षेत्र को भी विकसित कर इसका जीर्णोध्‍दार किया जायेगा, ताकि पुनः इस औषधीय जल का लाभ लोगो को मिल सके। निरीक्षण के दौरान संबधित अधिकारी एवं क्षेत्रीय जन उपस्थित थे।

Next Post

ग्वालियर दुग्ध संघ ने किसानों के हित में दूध खरीदी की दर बढ़ाई

Mon Aug 4 , 2025
ग्वालियर: ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा दूध की खरीदी पर 20 रूपये प्रति किलो ग्राम फैट की बढोत्तरी की गई है। दुग्ध संघ द्वारा अब 820 रूपये प्रति किलो ग्राम फैट की दर से दूध क्रय किया जा रहा है।ज्ञात हो राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ […]

You May Like