कमलनाथ-नकुलनाथ की पहल से 80 युवाओं को मिला रोजगार का तोहफा

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ की मेहनत और व्यक्तिगत प्रयासों का फल अब जिले के युवाओं को मिल रहा है। दोनों नेताओं की पहल पर जिले के 80 युवा तकनीकी प्रशिक्षण पाकर रोजगार से जुड़ने में सफल हो रहे हैं।

स्टॉर टेक कॉल सेंटर में चयनित 35 युवाओं को कमलनाथ और नकुलनाथ ने स्वयं ऑफर लेटर प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं अशोक लीलैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर से प्रशिक्षण ले चुके 45 युवाओं को प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस सौंपे गए।

पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद की यह पहल ऐसे समय में युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल बन रही है जब राज्य और केंद्र सरकारें योग्य युवाओं को रोजगार देने में विफल नजर आ रही हैं।

इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय आईटी कंपनी ईश्यासॉफ्ट दुबई और ‘टीम लीज’ की ओर से आयोजित इंटरव्यू में चयनित युवाओं को भी चयन पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में स्टॉर टेक कॉल सेंटर का स्टाफ भी उपस्थित रहा। युवा वर्ग ने दोनों नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया।

Next Post

सड़कों पर मवेशियों का डेरा: SDM मालिकों पर कार्रवाई के आदेश

Sat Aug 2 , 2025
सौंसर।क्षेत्र में सड़कों पर मवेशियों की बढ़ती संख्या और उससे हो रही दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सिद्धार्थ ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। नगर निकायों और पंचायतों को आदेशित किया गया है कि वे सड़कों पर मवेशियों के विचरण को तत्काल प्रभाव से रोकें। आदेश में स्पष्ट […]

You May Like