हनीमून ट्रेजेडी: सोनम के पिता ने घर के बाहर लगाई उलटी तस्वीर

इंदौर। शिलांग हनीमून पर गए नवविवाहित जोड़े के लापता होने के मामले में अब तक पत्नी सोनम का सुराग नहीं मिला है, जबकि पति राजा रघुवंशी का शव बरामद किया जा चुका है। करीब 15 दिन से लापता सोनम की तलाश में परिवार जुटा है। इस बीच परिजनों ने धार्मिक उपाय शुरू किए हैं।

सोनम के पिता देवीसिंह ने बेटी की एक तस्वीर अपने घर के बाहर उलटी टांग दी है। उन्होंने बताया कि ज्योतिष सलाह पर यह उपाय किया गया है। राजा के शव की बरामदगी के बाद पंडित से परामर्श लिया गया, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। देवीसिंह ने बताया कि राजा और सोनम का रिश्ता मेट्रीमोनियल साइट के जरिए तय हुआ था। दोनों की कुंडली मिलाई गई थी, और विवाह के लिए 5 जून का मुहूर्त निकाला गया था, लेकिन दोनों ने पहले ही घूमने का प्लान बना लिया। वे गुवाहाटी में मां कामाख्या के दर्शन कर मेघालय की ओर रवाना हुए थे। परिजनों को आशंका है कि गुवाहाटी से ही कोई उनके पीछे लग गया था। इस मामले में सोनम का भाई गोविंद लगातार मेघालय और शिलांग के जंगलों में तलाशी अभियान में जुटा हुआ है। परिजन अब भी आशा लगाए बैठे हैं कि सोनम सुरक्षित लौट आएगी।

Next Post

अवैध हथियारों के साथ बदमाश गिरफ्तार, चार कट्टे व दो कारतूस बरामद

Fri Jun 6 , 2025
इंदौर। आजादनगर पुलिस ने मुसाखेड़ी क्षेत्र से एक बदमाश को दबोचकर उसके पास से चार अवैध देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी पर पहले से गंभीर धाराओं में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात पुलिस की मोबाइल टीम सिग्नेचर मल्टी के […]

You May Like