बाजार खुलते ही ‘गिरा’ शेयर बाजार!

निफ्टी 24,735 और सेंसेक्स 81,074 पर पहुंचा, शुरुआती कारोबार में निवेशकों में ‘चिंता’, क्या जारी रहेगी ‘गिरावट’?

नई दिल्ली, 01 अगस्त 2025: आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। बाजार खुलते ही प्रमुख सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों में चिंता का माहौल देखा गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24,735 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 81,074 पर कारोबार कर रहा है। यह शुरुआती गिरावट वैश्विक संकेतों और घरेलू बाजार के कुछ दबावों का नतीजा मानी जा रही है।

सुबह के कारोबार में कई सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव देखा गया, जिससे बाजार की धारणा कमजोर बनी रही। निवेशकों की नजर अब वैश्विक बाजारों की चाल और आने वाले समय में जारी होने वाले आर्थिक आंकड़ों पर टिकी है, जो बाजार की अगली दिशा तय करेंगे। क्या यह गिरावट जारी रहेगी या बाजार संभल पाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

Next Post

भारत पर अमेरिका का 'टैरिफ हमला': क्या है ट्रंप की 'आर्थिक योजना' और भारत पर इसका क्या 'बड़ा असर' होगा?

Fri Aug 1 , 2025
‘25% आयात शुल्क’ का ऐलान, रूसी तेल खरीद और ‘व्यापार घाटा’ बना ‘मुख्य वजह’, क्या भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा ‘गहरा प्रभाव’? नई दिल्ली, 01 अगस्त 2025: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और संभावित अगले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने और अतिरिक्त […]

You May Like