पेट्रा क्वितोवा ने इटालियन ओपन में पहली जीत दर्ज की

पेट्रा क्वितोवा ने इटालियन ओपन में पहली जीत दर्ज की

रोम, 07 मई (वार्ता) दो बार की विंबलडन चैंपियन और चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा ने अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद इटालियन ओपन मुकाबले में पहली जीत दर्ज की है।

रोम में इटालियन ओपन के पहले दौर में चेक गणराज्य की खिलाड़ी क्वितोवा ने रोमानिया की इरिना-कैमेलिया बेगू पर सीधे सेट 7-5, 6-1 से जीत दर्ज की।

पेट्रा क्वितोवा ने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) को मैच के बाद कहा कि मुझे 95 प्रतिशत लग रहा था कि मैं कोर्ट में कभी वापस नहीं लौट पायेगी। उस समय मैं टेनिस से ऊब चुकी थी। मैं सोच रही थी ‘मैं अब और नहीं खेल सकती’ इसलिए हमने बच्चे के लिए प्रयास करने का फैसला किया।

क्वितोवा टूर्नामेंट के दूसरे दौर में ट्यूनीशिया की विश्व नंबर 36 की ओन्स जबूर से भिड़ेगी।

दूसरे मैच में, ब्रिटेन की सोनय कार्टल ने दो घंटे 10 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किम्बर्ली बिरेल को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया।

Next Post

सीधी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को सूरत से किया गिरफ्तार

Wed May 7 , 2025
सीधी। मझौली पुलिस ने 6 माह से फरार बालात्संग के आरोपी को सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार घटना 21 नवंबर 24 की है। उसके बाद से आरोपी श्यामसुन्दर गुप्ता पिता तीरथ प्रसाद गुप्ता निवासी मझौली ने दिनांक 05 अक्टूबर 24 को समय करीबन 05.30 बजे उसके साथ […]

You May Like