सियासत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद की चर्चा जोरों पर चलने लगी है. सूत्रों के अनुसार यदि ओबीसी के चयन पर विचार किया तो कविता पाटीदार सबसे आगे रहेंगी. यदि आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष की बात हुई तो सुमेर सिंह सोलंकी और खरगोन के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल की चर्चा है. दरअसल, भाजपा के संगठन चुनाव का रास्ता अब साफ हो गया है. इसके लिए पार्टी ने अब तक 56 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. दरअसल, दो तिहाई से अधिक जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाए जा चुके हैं.
यानी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराया जा सकता है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर किसी प्रकार के पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन माना जा रहा है कि सामान्य या आदिवासी वर्ग से कोई प्रदेश अध्यक्ष चुना जा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी करने चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान 20 जनवरी के बाद भोपाल आ सकते हैं.पार्टी सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले चर्चा चली थी कि मप्र में भाजपा अध्यक्ष भी ओबीसी वर्ग से ही बनाया जा सकता है, तब राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार का नाम चर्चा में आया था.
नेताओं के अनुसार पाटीदार के चयन से महिला प्रदेश अध्यक्ष का कोटा भी पूरा हो जाता और ओबीसी वर्ग का भी लाभ मिलेगा इधर, क्षत्रिय वर्ग से चयन की बात आई तो पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया और बृजेंद्र प्रताप सिंह के नाम केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाए गए हैं. इसी कड़ी में भाजपा आदिवासी नेतृत्व पर भी विचार कर रही है. इस वर्ग से आदिवासी मोर्चा के अध्यक्ष रहे गजेंद्र सिंह पटेल, सुमेर सिंह सोलंकी और फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम चर्चा में है