सिंगरौली: नवानगर थाना क्षेत्र के माजनखुर्द में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात पुलिस ने छापा मारकर 10 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। निरीक्षक कपूर त्रिपाठी को जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दो टीमों का गठन कर कार्रवाई की गई। नीरज यादव, पिंटू वर्मा, सुमित कुमार भारती समेत दस लोगों को दो फड़ों से पकड़ा गया।
मौके से ताश की 52 पत्तों की गड्डी और ₹20,720 नगद जब्त किए गए। कार्रवाई में उपनिरीक्षक अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक प्रताप सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भी अहम भूमिका रही। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
