इंदौर: कांग्रेस ने आज स्थानीय प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस का प्रदर्शन सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा आरोप पत्र तय कर कारवाई करने के विरोध में था.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज कांग्रेस ने नेहरू पार्क स्थित ईडी कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
ईडी ने संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पूर्व सांसद सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में चार्ट शीट दायर कर दी. इसको लेकर आज प्रदेश भर में कांग्रेस सड़कों पर उतरी और राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की. राष्ट्रीय सह सचिव संजय दत्त और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के नेतृत्व में शहर और जिला कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा
