रायसेन में बिजली कटौती से नागरिक बेहाल

रायसेन। शहर में हाल ही में हुई भारी बारिश के दौरान उपभोक्ताओं को लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते पुराने और नए मोहल्लों में कई घंटों तक ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही। दोपहर 12 बजे के बाद से देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मरों के चेंबर में पानी भरने का कारण बताते हुए कटौती को टालने की कोशिश की, लेकिन उपभोक्ताओं की परेशानियों की कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थिति यह रही कि बिजली विभाग के अधिकारियों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ रहे, जिससे उपभोक्ता अपनी समस्या दर्ज नहीं कर सके।

वीआईपी कॉलोनी, वार्ड-4, कलेक्ट्रेट क्षेत्र, साईं बिहार कॉलोनी, गोल्डन सिटी, भारत विहार, शांति नगर सहित अनेक क्षेत्रों में लगभग आठ घंटे बिजली नहीं रही, जिससे नागरिकों को गर्मी, मच्छरों और असुविधा का सामना करना पड़ा।

 

Next Post

बदहाली: विस्थापित गांव नया सांकई झालई आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित

Wed Jul 30 , 2025
इटारसी। विस्थापित गांव नया सांकई झालई के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। गांव के अध्यक्ष सुनील भलावी ने बताया कि वर्ष 2017 में गांव का विस्थापन तो कर दिया गया, लेकिन अब तक सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। बरसात […]

You May Like