भोपाल: मध्यप्रदेश में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है और कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, दतिया, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और अशोकनगर में अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में 8.5 इंच तक बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि आगर-मालवा, भोपाल, देवास, गुना, हरदा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, विदिशा में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार है।
मप्र में लगातार बारिश से नदियां-नाले उफान पर हैं और कई डैम के गेट खुले हुए हैं। राजधानी भोपाल समेत इंदौर, रायसेन, विदिशा और छतरपुर में भी झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्यप्रदेश में सक्रिय लो-प्रेशर सिस्टम और मानसून ट्रफ के चलते अगले 48 घंटों तक येलो अलर्ट जारी रखा है। मानसून के सक्रिय रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन जलभराव और बिगड़ी व्यवस्थाओं ने आमजन को मुश्किल में डाल दिया है। लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने और गैर-ज़रूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
