नामी होटल में सजा था हाई प्रोफाइल जुआ फड़, स्पेशल टीम की कार्यवाही

जबलपुर।‌ पाटन मंडी के पास स्थित किंग्सवे होटल में सजे हाईप्रोफाइल जुआ फड़ पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से नगद 1 लाख 68 हजार रूपये, 13 मोबाइल, 4 कारें एवं 1 बुलेट मोटर सायकल जप्त की गई। जबकि होटल संचालक फरार हो गया है।‌ सूत्रों की माने तो यह जुआ फड़ लंबे समय से संचालित था।‌ जिसकी भनक पाटन थाना पुलिस को भी थी लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी, अब थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर किसके संरक्षण पर यह फड़ आबाद था।

जानकारी के मुताबिक होटल में जुआ फड़ सजे होने की सूचना सीधे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी को मिली थी। सूचना पर चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में पुलिस लाईन एवं थाना पाटन की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से पाटन स्थित किंग्सवे होटल में दबिश दी गई। कमरा नम्बर 203 में ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे पंकज विश्वकर्मा निवासी साहू कालोनी पाटन, राजेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी बालाजी कालोनी पाटन, राहुल यादव निवासी करौदी थाना कटंगी, सोनू यादव निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन, सौरभ जैन निवासी चंद्रभान पिपरिया पाटन, दीपक सेन निवासी महुआखेड़ा पाटन, विनय कुमार, प्रिंस गौड़ दोनों निवासी ग्राम रिमझा, शैलेष बवेले निवासी गुरू मोहल्ला पाटन, आकाश सिंह पटैल निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन, राहुल जैन निवासी बाजार वार्ड पाटन, देवेन्द्र यादव निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन को पकड़ा गया। जुआडि़यों द्वारा होटल किंग्सवे (व्यास मैरिज गार्डन) के संचालक द्वारा अपने होटल के कमरों का उपयोग सामान्य जुआ घर के रूप में करना बताये, होटल किंग्सवे का संचालक उपस्थित नहीं मिला। जुआडि़यों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते, नगदी 1 लाख 68 हजार 900 रूपये, विभिन्न कम्पनियों के 13 मोबाइल कीमती लगभग 3 लाख रूपये, क्रेटा कार एमपी 20 सीजे 9080, क्रेटा कार एमपी 20जेड ई 6300, बिना नम्बर की स्विफ्ट कार, स्विफ्ट कार एमपी 20 सीएम 4981 कीमती लगभग 50 लाख रूपये तथा मोटर सायकल इनफील्ड बुलेट एमपी 20 जेड ए 5099 कीमती लगभग 1 लाख रूपये की जप्त गई।

Next Post

ग्वालियर की पॉश कॉलोनियां पानी में डूबी, लोग पानी के बीच बैठकर कर रहे विरोध प्रदर्शन

Sun Jul 27 , 2025
ग्वालियर। ग्वालियर की कई पॉश कॉलोनियां पानी में डूब गई हैं। इसके बाद शहर भर में लोग कई स्थानों पर सड़कों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सिटी सेंटर में सन वैली के बाहर लोग धरने पर बैठे हैं। चारों तरफ़ सड़क पर पानी भरने से लोग परेशान हो […]

You May Like