माँ बूढ़ी खेरमाई मंदिर जीर्णोद्धार के लिए सौंपा ज्ञापन

जबलपुर: माँ बूढ़ी खेरमाई (माँ धूमावती) मंदिर को धार्मिक कॉरिडोर के रूप में विकसित करने, अतिक्रमण से मुक्त कराने, मुख्य मार्ग से जोड़ने एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग को लेकर सकल हिन्दू समाज की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन हिन्दू धर्म सेना मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रदेश संयोजक अर्पित सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सौंपा गया।प्रदेश संयोजक अर्पित सिंह ठाकुर ने बताया कि माँ बूढ़ी खेरमाई जबलपुर की आत्मा हैं।

यह मंदिर केवल एक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का प्रतीक है। वर्षों से उपेक्षित यह प्राचीन धाम अब अतिक्रमण, पलायन और प्रशासनिक अनदेखी का शिकार हो चुका है। सकल हिन्दू समाज की ओर से माँग की है कि मंदिर को उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित किया जाए, अतिक्रमण हटाया जाए, ए.एस.आई. संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए और सुरक्षा हेतु स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की जाए।

इस अवसर पर हिन्दू धर्म सेना एवं राजपूत करणी सेना से नीरज राजपूत, अधि रक्षित परमार, संजू सिंह, विशाल सिंह, अमित सिंह ठाकुर, छोटू शर्मा, सौरभ रैकवार, अधि अमित उपाध्याय, अधि ईश्वर सिंह, अखिलेश विश्वकर्मा, आदित्य झा, कपिल रैकवार, सोनू रजक, अधि अनिकेत पांडे, गोलू झा, संजय चौधरी, आकाश रैकवार, मयंक रजक, वर्षा राजपूत, विवेक गोहतेल, धनराज रैकवार, अविनाश सुखदान, मुकेश रजक, तरुण नागिया, अभिषेक जायसवाल आदि सैकड़ों की संख्या में हिन्दू समाज उपस्थित रहा।

Next Post

चाकू अड़ाकर नगदी लूटी

Wed Jul 30 , 2025
जबलपुर: गोराबाजार थाना अंतर्गत सीएमएम गेट भोंगाद्वार के पास मोटर सायकिल से पहुंचे लुटेरों ने एक युवक पर चाकू अड़ाकर नगदी रूपए लूट लिए। पुलिस के मुताबिक रिषी उर्फ भोला यादव 29 वर्ष निवासी पाटबाबा मंदिर के पास पिगरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दूध बेचने का धंधा करता […]

You May Like