ओडिशा सरकार राष्ट्रीय खो खो टीम को देगी 15 करोड़ की सहायता राशि

भुवनेश्वर, 06 जनवरी, (वार्ता) ओडिशा सरकार ने स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वूपर्ण कदम उठाते हुए सोमवार को राष्ट्रीय खो खो टीम को तीन साल में 15 करोड़ रुपये देने की एलान किया।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज खो-खो की राष्ट्रीय टीम को आवश्यक सहायता देने की घोषणा करते हुए कहा कि ओडिशा खनन निगम के जरिये इस खेल के विकास, प्रशिक्षण के बुनियादी ढांचे और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी की सुविधा मुहैया कराने के लिए जनवरी 2025 से दिसंबर 2027 तक सालाना पांच करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

उन्होंने कहा, “यह भारत में खो खो के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। अपने स्वदेशी खेलों का समर्थन करके, हम न केवल अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर रहे हैं, बल्कि अपने एथलीटों के लिए नए अवसर भी पैदा कर रहे हैं।जिस तरह हमने भारतीय हॉकी को बदला है उसी तरह हम खो-खो के के पुनर्जागरण की कल्पना करते हैं।”

खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने इस एलान का स्वागत करते हुए कहा, “खो-खो के प्रति ओडिशा की प्रतिबद्धता इस पारंपरिक खेल के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है। यह प्रायोजन विश्व स्तरीय एथलीटों को विकसित करने और वैश्विक मंच पर खो-खो को बढ़ावा देने की हमारी क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा।”

Next Post

संजू ने 2024 में विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में बनायी खास पहचान

Mon Jan 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 06 जनवरी (वार्ता) भारतीय विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपनी दमदार बल्लेबाजी और लगातार शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वर्ष 2024 में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक […]

You May Like

मनोरंजन