विधायक श्याम बरडे के प्रयासों से ग्राम पीलपलोद में द्वारा 3 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होगी नविन 33/11 ग्रिड

पानसेमल/बड़वानी

 

पानसेमल क्षेत्र के ग्राम पीपलोद में विधायक श्याम बरडे के प्रयासों से पानसेमल क्षेत्र के ग्राम पिपलोद में ₹3 करोड़ की लागत से 33/11 केवी विद्युत उप केंद्र की सौगात मिली हे। ग्रामीणों ओर किसानो द्वारा क्षेत्र में उपकेंद्र की लगातार मांग की जा रही थी।जिसके बाद विधायक द्वारा मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्नसिंह तोमर को प्रतिवेदन देकर इस कार्य के लिए आग्रह किया था जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति का पत्र विधायक कार्यालय को प्राप्त हुआ।क्षेत्रवासियों ने बताया कि उपकेंद्र बनने से वोल्टेज की समस्या सहित कृषि कार्य एवं दैनिक जीवन में कई प्रकार की कठिनाई समाप्त हो जाएगी। उप केंद्र की स्वीकृति से क्षेत्र के किसानों में ग्रामीणों में खुशी की लहर छाई हे एवं क्षेत्र वासियों ने विधायक श्याम बर्डें का आभार जाताया है, विधायक ने कहा पानसेमल विधानसभा क्षेत्र को लगातार विकास की गति देकर क्षेत्र की ग्राम पंचायत को नगरों को एवं दुरुस्त पहाड़ी इलाकों में बसे गांव में मध्य प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं एवं विकास की धारा पहुंचे में लगातार एक सच्चा जन सेवक बनकर इसी प्रयास में लगा रहता हूं मैं हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं हमारे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्नसिंह तोमर का क्षेत्र की जनता की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद प्रकट कर हार्दिक बधाई देता हूं।

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Thu Jan 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 30 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………29.8……..13.2 इंदौर …………. 28.3………15.0 ग्वालियर……….28.2……… 9.4 जबलपुर………..30.2……….12.8 रीवा ……………28.0………11.2 सतना ………….30.0………10.9 Total […]

You May Like

मनोरंजन