गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में डॉ राजौरा ने फहराया तिरंगा

भोपाल, 26 जनवरी (वार्ता) गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज यहां मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर डॉ राजौरा ने राष्ट्रगान के बाद सलामी ली तथा बल का निरीक्षण किया। डॉ. राजौरा ने निवास कार्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सचिवालय तथा निवास कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी और सुरक्षा स्टॉफ उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा ने विंध्य कोठी में भी झंडा फहराया।

Next Post

जुनैद और खुशी के साथ काम करना खूबसूरत अनुभव : फराह खान

Sun Jan 26 , 2025
मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड की जानीमानी कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने कहा है कि जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ काम करना उनके लिये खूबसूरत अनुभव रहा है। फराह खान ने कहा कि आज के नए सितारों के साथ काम करना उनके लिए एक इमोशनल अनुभव है, क्योंकि ये उन बड़े […]

You May Like