इंदौर: ड्यूटी के लिए निकली युवती का रास्ते में गिरा बैग एक ईमानदार चौकीदार पुलिस और की मदद से सही-सलामत मिल गया. बैग में नगदी, महंगा मोबाइल और जरूरी दस्तावेज रखे थे.रेणुका रघुवंशी, जो स्कीम नंबर 54 स्थित एक कंपनी में काम करती हैं, सुबह एक्टिवा से ड्यूटी जाते वक्त रास्ते में अपना बैग गिरा बैठीं. बैग में नगदी रुपए, आईफोन 15 और पहचान संबंधी दस्तावेज थे.
उन्होंने तुरंत परदेशीपुरा थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी आरडी कानवा ने प्रधान आरक्षक जीशान और आरक्षक जितेंद्र को बैग की तलाश में रवाना किया. पुलिस टीम ने रेणुका के साथ मिलकर स्कीम नंबर 54 क्षेत्र में सर्च किया, जहां एक मकान के चौकीदार ज्ञान सिंह को वही बैग मिला था. ईमानदार चौकीदार ने बैग को सुरक्षित बाहर टांगकर रखा था और मालिक के आने का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने बैग को बरामद कर रेणुका को सौंपा, जिसमें सारा सामान सुरक्षित मिला. युवती और पुलिस दोनों ने चौकीदार की ईमानदारी की सराहना की.
