ईओडब्ल्यू ने किया तलब, डिप्टी कमिश्नर हुआ गायब, जांच तेज

जबलपुर: आय से संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलपुर (ईओडब्ल्यू) के शिकंजे में फंसे आदिम जाति कल्याण विभाग के संभागीय उपायुक्त जगदीश प्रसाद सरवटे को ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के लिए तलब किया है लेकिन वह कार्रवाई के बाद गायब हो गया है। सूत्रों की माने तो उसे पूछताछ के लिए बुलाया परंतु उसका फोन लगातार बंद आ रहा है।

वहीं मंडला में मिले रेस्टोरेंट-रिसोर्ट समेत उसकी अन्य संपत्तियों की जांच तेज कर दी गई है, इसके साथ दस्तावेजों की पड़ताल कराई जा रही है।विदित हो कि डिप्टी कमिश्नर जगदीश प्रसाद सरवटे के खिलाफ भ्रष्टाचार से करोड़ों रूपये की असमानुपातिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत के सत्यापन उपरांत ईओडब्लयू ने प्रकरण दर्ज किया है।

इसके बाद उसके जबलपुर स्थित पैतृक मकान एवं ईओडब्ल्यू, सागर की टीम नें सागर स्थित शासकीय आवास अधारताल, जबलपुर स्थित पैतृक मकान में छापेमारी हुई है। जिसकीे 6, 75, 72 ,295 रूपए की संपत्ति का खुलासा हो चुका है। जबकि भोपाल में कोरलवुड स्थित आरोपी के फ्लैट की सर्च कार्यवाही कब्जाधारी की उपस्थिति के अभाव में शेष है, फ्लैट को सील कर दिया गया था। वहीं मंडला और भोपाल स्थित इस फ्लैट में कितनी संपत्ति मिली इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है।

Next Post

खून से सना मृत मिला गौवंश, भडक़ा आक्रोश, एफआईआर दर्ज

Sat Jul 26 , 2025
जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत सुहागी स्थित कृषि कालेज के हास्टल के सामने सडक़ किनारे गौवंश को मारकर फेंकने की खबर से हडक़ंप मचच गया। जब लोगों को इसकी जानकारी लगी तो आक्रोश भडक़ गया। मामले की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंच गए […]

You May Like