छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भोपाल: राजधानी के गौतम नगर थाना इलाके के रिसालदार कॉलोनी में रहने वाली बी.कॉम द्वितीय वर्ष की 19 वर्षीय छात्रा निशा कुशवाह ने मंगलवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस के अनुसार, मृतका निशा कुशवाह पिता विजय कुशवाह छोला सरकारी कॉलेज में पढ़ती थी और एक निजी ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट का काम भी करती थी।

मृतका मंगलवार रात को काम से घर लौटी थी। उसकी मां जब उसे रात के खाने के लिए बुलाने गई तो उसने दरवाजा नहीं खोला। आवाज़ देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है वहीं आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर को परिवार वालों को सौंप दिया।

Next Post

सूद ने स्कूल मालिकों को फीस बढ़ाने की छूट देने का भरोसा दिया: आतिशी

Wed Apr 9 , 2025
नयी दिल्ली 09 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद की निजी स्कूलों के मालिकों के साथ मुलाकात का दावा करते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने स्कूल मालिकों को फीस बढ़ाने की छूट देने का भरोसा दिया है। […]

You May Like