माले/नई दिल्ली 25 जुलाई (वार्ता) भारत द्वारा मालदीव को करीब पांच हजार करोड़ रुपए की ऋण सहायता देने से संबंधित समझौते के समेत दोनों देशों ने मत्स्य पालन और जलीय कृषि, मौसम विज्ञान और पर्यटन तथा पर्यावरण के क्षेत्र में अनेक समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं।
दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू करने पर भी सहमति जताई है।
मालदीव की यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की जिसके बाद दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने तीन समझौतों और चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये।
श्री मुइज्जू ने मुक्त व्यापार समझौते के बारे में बात करते हुए कहा कि यह दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी विभिन्न विषयों पर व्यापक बातचीत हुई।
दोनों पक्षों के बीच जिन समझौतों और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये उनमें मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सहायता के लिए समझौता, मालदीव के वार्षिक ऋण चुकौती दायित्वों को कम करने हेतु संशोधन समझौता, भारत-मालदीव मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए सहमति, मत्स्य पालन और जलीय कृषि के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन, भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान और मालदीव मौसम विज्ञान सेवा , पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन, मालदीव द्वारा भारतीय फार्माकोपिया को मान्यता देने पर समझौता ज्ञापन और भारत के इंटरनेशनल पेमेंट लिमिटेड और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण के बीच नेटवर्क-टू-नेटवर्क समझौता शामिल है।
दोनों पक्षों ने भारत-मालदीव राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करने पर भी सहमति व्यक्त की।
