चाकू की नोक पर बाइक सवार को लूटने वाले गिरफ्तार

सतना :मैत्री पार्क एअरपोर्ट रोड से होकर गुजर रहे बाइक सवार युवक को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया गया. नकदी, जेवर व अन्य सामान लूटने के साथ ही युवक को धमकाते हुए उसके मोबाइल से 43 हजार रु ट्रांसफर भी करा लिए गए. घटना की शिकायत मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने नाबागिल सहित दो आरोपियों को गिरफफ्तार कर लिया.

कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बरदाडीह फाटक मारुति नगर निवासी रोहित सिंह पिता विनोद उम्र 29 वर्ष चोल मंडलम कंपनी में कार्यरत हैं. मंगलवार को दिन भर कलेक्शन का काम पूरा करने के बाद वे अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस घर की ओर लौट रहे थे. मंगलवार की रात लगभग 9 बजे जैसे ही वे मैत्री पार्क एअरपोर्ट रोड पर पहुंचे वैसे ही रास्ते में खड़े दो लोंागों ने उनकी मोटरसाइकिल रुकवा ली.

देखते ही देखते दोनों ने चाकू निकाला और उनकी कमर पर लगा दिया. जिसके बाद चाकू की नोक पर रोहित को मोटरसाइकिल पर बीच में बैठने को कहा गया. रोहित को बीच में बैठाकर दोनों लोग उसे जबरदस्ती बगल वाली गली में ले गए. दोनों ने मिलकर रोहित के जेब में रखी नकदी, हाथ में मौजूद सोने की अंगूठी, कान की सोने की बाली और वन प्लस मोबाइल फोन लूट लिया.

इतना ही नहीं बल्कि दोनों ने चाकू मार देने का डर दिखाते हुए रोहित से फोन पे के माध्यम से 43 हजार रु ट्रांसफर भी करा लिए. दोनों के चंगुल से किसी तरह बचकर निकले रोहित द्वारा घटना की शिकायत कोलगवां थाने में की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय करने के साथ ही साइबर सेल की मदद भी ली. जिसका नततीजा यह हुआ कि प्रमुख संदेही के तौर पर निखिल चौधरी पिता राजू उम्र 19 वर्ष निवासी संग्राम कालोनी का नाम सामने आया.

लिहाजा पुलिस ने बिना देरी किए निखिल को दबोचकर पूछताछ शुरु कर दी. निखिल ने एक नाबालिग लडक़े के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. दोनों आरोपियों की तस्दीक पर पुलिस ने लूटे गए 62 हजार रु, 1 सोने की कान की बाली, वन प्लस मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया. गौरतलब है कि आरोपी निखिल द्वारा दो महीने पहले बढ़इया रोड दुर्गा मंदिर बिरला रोड और डीपीएस स्कूल के निकट दो घटनाओं को अंजाम दिया गया था

Next Post

जर्जर बाउंड्री ढहने से महिला की मौत

Fri Jul 25 , 2025
सतना: मैहर जिले के वार्ड नंबर 14 में भारी बारिश के दौरान एक दुखद हादसा सामने आया है। बीएसएनएल कार्यालय की जर्जर बाउंड्री दीवार अचानक ढह गई, जिसके मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई।मृतक की पहचान नेहा कपाडिय़ा के रूप में हुई है। इस घटना ने स्थानीय […]

You May Like