सेल ने ज़ोजिला सुरंग परियोजना में दिया 31 हजार टन स्टील का योगदान

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (वार्ता) देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ज़ोजिला सुरंग परियोजना के लिए सबसे ज़्यादा स्टील आपूर्ति करने वाली कंपनी बनकर उभरी है। यह महत्वाकांक्षी निर्माणाधीन परियोजना देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग होने के साथ एशिया की सबसे लंबी दो-तरफ़ा सुरंग भी होगी।

ज़ोजिला सुरंग समुद्र तल से 11,578 फुट की ऊंचाई पर हिमालय के मुश्किल पहाड़ों में बनायी जा रही है। यह 30 किलोमीटर से भी अधिक लंबी सुरंग है, जो द्रास और कारगिल के रास्ते श्रीनगर और लेह के बीच पूरे साल आवाजाही को आसान बनायेगी।

यह सुरंग भारत के राष्ट्रीय अवसंरचना विकास, विशेष रूप से श्रीनगर-कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग, का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे इस इलाके में आम लोगों और सेना दोनों के लिए आना-जाना बहुत आसान हो जायेगा।

“ज़ोजिला सुरंग परियोजना” में सेल एक बेहद महत्वपूर्ण पार्टनर है। महारत्न कंपनी सेल ने इस परियोजना में 31,000 टन से ज़्यादा स्टील दिया है, जिसमें टीएमटी री-बार, स्ट्रक्चरल स्टील और प्लेट्स शामिल हैं। परियोजना के साल 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है और सेल आगे भी आपूर्ति करता रहेगा।

सेल ने इससे पहले चिनाब रेलवे पुल, अटल सुरंग, बांद्रा-वर्ली सी लिंक, ढोला सादिया और बोगीबील पुलों को बनाने में भी योगदान दिया है।

 

Next Post

जापान का सत्तारूढ़ गठबंधन उच्च सदन में बहुमत खो देगा: एनएचके

Mon Jul 21 , 2025
टोक्यो, 21 जुलाई (वार्ता/शिन्हुआ) जापान की सरकारी प्रसारक कंपनी एनएचके ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेतृत्व वाला गठबंधन रविवार को हुए चुनाव के बाद हाउस ऑफ काउंसिलर्स में अपना बहुमत खो देगा। एनएचके ने कहा कि एलडीपी और कोमेइतो गठबंधन को […]

You May Like