उत्तर कोरिया से माफी मांगना चाहता हूं, लेकिन अभी मुमकिन नहीं :ली जे म्यूंग

सियोल, 03 दिसंबर (वार्ता) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यूंग ने बुधवार को कहा कि वह पिछली सरकार द्वारा उत्तर कोरिया में सरकार के खिलाफ पर्चे बांटने के लिए ड्रोन भेजने के आरोप पर उत्तर कोरिया से माफी मांगना चाहते हैं, हालांकि मौजूदा घरेलू राजनीतिक माहौल में ऐसा करना मुश्किल है।

श्री ली ने यहां चेओंग वा डे में विदेशी संवाददाताओं के साथ विशेष बातचीत में यह बात कही। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस कार्रवाई के लिए राज्य स्तर पर माफी जारी करने के बारे में सोच रहे हैं ताकि कोरिया के बीच तनाव कम करने में मदद मिल सके, तो श्री ली ने कहा, “आप मेरा मन पढ़ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “एक तरफ, मुझे लगता है कि हमें माफ़ी मांगनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ, मुझे चिंता है कि (माफ़ी) राजनीतिक और विचारधारा के टकराव का मुद्दा बन सकता है, जहां सरकार को उत्तर कोरिया का समर्थक कहा जाएगा।”

श्री ली का यह बयान ड्रोन मामले में एक विशेष जांच के बीच आया है। श्री ली से पहले के राष्ट्रपति यून सुक येओल और सेना में उनके कुछ करीबी साथियों ने कथित तौर पर अक्टूबर 2024 में प्योंगयांग में उत्तर कोरिया के लीडर किम जोंग-उन की बुराई करने वाले पर्चे ले जाने वाले ड्रोन तैनात करने का ऑर्डर दिया था, ताकि उत्तर कोरिया को जवाबी कार्रवाई के लिए उकसाया जा सके और इसे मार्शल लॉ लगाने के बहाने के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके।

श्री ली ने अंतर-कोरियाई संबंधों पर कहा कि ये “इतने बंद हैं कि एक सुई के बराबर जगह भी नहीं बची है।” उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि बातचीत के रास्ते फिर से खोलने के लिये सियोल के एकतरफ़ा विश्वास-निर्माण उपाय ज़रूरी हो सकते हैं।

राष्ट्रपति ने दक्षिण कोरिया-अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास के लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे पर समझौता करने की इच्छा का भी संकेत दिया। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका-उत्तर कोरिया की बातचीत को फिर से शुरू करने के लिये ज़रूरी हुआ तो वह इन सैन्य अभ्यासों को कम करने के लिये भी तैयार हैं।

श्री ली ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उत्तर कोरिया के फ़ैसले लेने की प्रक्रिया पर अमेरिका का ज़्यादा असर है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया का नेतृत्व दक्षिण कोरिया के बजाय अमेरिका को ही भरोसेमंद सुरक्षा देने वाला अकेला देश मानती है।

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद वह बातचीत के लिए अच्छा माहौल बनाते रहना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप का भविष्य बनाने में कोरिया के लिये ‘मुख्य पात्र’ बने रहने के लिये यह तरीका बहुत ज़रूरी है।

 

Next Post

समेरिटंस के छात्र हर्षवर्धन का चयन राष्ट्रीय तैराकी स्पर्धा में 

Wed Dec 3 , 2025
नर्मदापुरम। समेरिटंस के छात्र हर्षवर्धन का चयन दिल्ली में चल रही 19 वर्ष बालक राष्ट्र स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश दल में हुआ है। इस उपलब्धि पर समेरिटेंस शाला के डायरेक्टर डॉ आशुतोष शर्मा, प्राचार्या श्रीमती प्रेरणा रावत, डॉ. सचिन खम्परिया, विनोद कुमार साहू, ऑस्कर, विक्रांत खम्परिया, राजेन्द्र […]

You May Like