मार्बल के नीचे दबा मजदूर, हालत नाजुक

निमार्णाधीन मकान का मालिक, ट्रक चालक पर एफआईआर दर्ज
जबलपुर: हनुमानताल थाना अंतर्गत बड़ी खेरमाई मंदिर के सामने रविवार को ट्रक से मार्बल उतारते समय मार्बल की प्लेटे मजदूर पर गिर गई जिसकी चपेट में आने से मजदूर दब गया जिसे गंभीर अवस्था में निकाला गया और तत्काल उपचार के लिएअ स्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने निमार्णाधीन मकान का मालिक एवं ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक मनोज कुमार पोरचे 35 वर्ष निवासी उजारपुरवा लार्डगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके जीजा फुंदीलाल, चाचा चंद्र सिंह पोरचे सभी बेलदारी करते हैं  रविवार को ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीबी 7092 में लदे मार्बल को उतारने के लिये वाहन चालक द्वारा बात करकर तीनों उसी गाड़ी में बैठकर बड़ी खेरमाई मंदिर के सामने निर्माणाधीन मकान में वाहन चालक एवं मकान बनवाने के लिये मार्बल उतरवाया जा रहा था.

ट्रक के दोनों तरफ बाडी में मार्बल की प्लेटें टिका कर रखीं थीं, हम लोगों ने ट्रक की दाहिनी बाडी तरफ टिकी लगभग 5 प्लेट उतारीं, अचानक ट्रक वाईं तरफ टेढ़ा हो गया और दाहिने तरफ बाडी में टिकी प्लेटें उसके उसके बहनोई फुंदीलाल के उपर गिर गईं जिससे दोनों पैर दब गये हम लोगों ने मार्बल की प्लेटें हटाकर फुंदीलाल को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल लेकर गये थे जहा से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीबी 7092 के चालक एवं मकान के निर्माता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Next Post

लंघाडोल व सरई क्षेत्र में ओद्यौगिक विकास से बढ़ी कुरीतियां

Mon Mar 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली: जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र सरई अभी तक आदिवासी महिलाओं की खरीद के लिए जाना जाता था, लेकिन औद्योगिक घरानों के आने के बाद वहां के लोग आर्थिक रूप से संपन्न हुई । बदलावों के बीच […]

You May Like

मनोरंजन