दिल्ली विधानसभा में महिला समृद्धि योजना को लेकर हंगामा,‘आप’विधायक सदन से बाहर निकाले गये

दिल्ली विधानसभा में महिला समृद्धि योजना को लेकर हंगामा,‘आप’विधायक सदन से बाहर निकाले गये

नयी दिल्ली,28 मार्च (वार्ता) विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान महिला समृद्धि योजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ और अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित कई आम आदमी पार्टी (आप)के विधायकों को मार्शल की मदद से सदन से बाहर निकलवा दिया।

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही आज पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुई, तो विपक्षी सदस्यों ने सदन में मौजूद भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सदस्यों की कम संख्या का मुद्दा उठाया और हंगामा करने लगे। थोड़ी देर में पर्याप्त संख्या में भाजपा विधायक उपस्थित हो और सदन की कार्यवाही शुरू हो गयी। प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों ने महिला समृद्धि योजना को लेकर हंगामा किया और सरकार से पूछा कि वह अपने वादे के मुताबिक महिलाओं को 2500 रुपये कब से दे रही है। ‘आप’ के विधायक पोस्टर और पर्चे लेकर पहुंचे थे, जिन पर लिखा था, “भाजपा सरकार ने महिलाओं को मासिक आर्थिक सहायता क्यों नहीं दी, जिसका चुनाव से पहले उसने वादा किया था?”

‘आप’ विधायक सुरेंद्र कुमार ने सरकार से पूछा कि यह योजना कब लागू होगी।इसके जवाब में कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने बताया कि इस योजना को अमल में लाने के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की गई है।उन्होंने यह भी कहा कि समिति की अधिसूचना जारी होते ही पात्र महिलाओं को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

इसके बाद ‘आप’ विधायक संजीव झा ने उसी समय एक पोस्टर उठा लिया, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें मार्शल के जरिए सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी, मुकेश अहलावत, जरनैल सिंह, विशेष रवि और प्रेम चौहान सहित कई ‘आप’ विधायकों को भी सदन से बाहर कर दिया गया।

नेता प्रतिपक्ष से श्री गुप्ता ने कहा कि विपक्षी सदस्य सदन में ‘‘व्यवधान’’ पैदा कर रहे थे, क्योंकि वे पूर्ववर्ती ‘आप’ सरकार के कार्यकाल में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रदर्शन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, कैग रिपोर्ट को लेकर बहस से बचना चाहते हैं। प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद जब कैग की रिपोर्ट पर चर्चा शुरू हुई, तो ‘आप’ के सिर्फ दो विधायक अनिल झा और राम सिंह नेताजी उपस्थित थे, लेकर हंगामा करने के कारण श्री गुप्ता ने मार्शल के जरिए श्री झा को सदन से बाहर निकलवा दिया। ‘आप’ विधायकों ने भोजन काल के बाद सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।

Next Post

अशोक लीलैंड रक्षा कारोबार को 700 करोड़ के ऑर्डर मिले

Fri Mar 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलकाता, 28 मार्च (वार्ता) वाहन समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसके रक्षा कारोबार को 700 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कई ऑर्डर मिले हैं। […]

You May Like

मनोरंजन