नशा छोडऩे वाले चालकों को पुलिस द्वारा किया जाएगा सम्मानित

विदिशा। इन दिनों पुलिस विभाग के द्वारा नशे से दूरी रखने के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उसी कड़ी में शनिवार को पुलिस प्रशासन ने ऑटों चालकों के साथ नशे से दूर रहने को लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे,सीएसपी अतुल सिंह, कोतवाली और सिविल लाइन थाने के प्रभारी सहित बड़ी संख्या में ऑटों चालक मौदूद रहे।

रैली के दौरान ऑटो चालकों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया गया और सभी ने शराब व नशीले पदार्थों का सेवन न करने की शपथ ली। पुलिस द्वारा यह भी घोषणा की गई कि जो चालक नशे को हमेशा के लिए छोड़ देंग, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यदि आपके आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री,संग्रहण या तस्करी हो रही होए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

 

Next Post

ब्लास्ट की झूठी अफवाह फैलाने वाला भेजा गया जेल

Sun Jul 20 , 2025
सतना:मैहर पुलिस ने ए आई का उपयोग कर ब्लास्ट की झूठी अफवाह फैलाने वाले आरोपी को 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षक अनिमेष दिवेदी थाना प्रभारी कोतवाली मैहर के नेतृत्व में वीडियो वायरल होने के महज 12 घंटों के अंदर आरोपी […]

You May Like