इफ्को के माध्यम से 100 नीम के पौधे लगाये गये

नाहरगढ। अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में पैक्स नाहरगढ़ द्वारा गुरू कमल गौशाला प्रागंण नाहरगढ़ एवं संस्था परिसर नाहरगढ़ में वृक्षारोपण का कार्यकम आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर.के. गंगले विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी म.प्र. राज्य सहकारी बैंक भोपाल, परमानंद गोडरिया उपायुक्त सहकारिता जिला मंदसौर, सुनिल कच्छारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक मंदसौर, आदित्य पाटीदार इफकों प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधीगण व सहकारी बैंक के मुकेश पालीवाल, श्याम बागोरा, प्रशान्त जैन, गोपाल राठौर शाखा प्रबंधक एवं सोसायटी शाखा नाहरगढ़, बिल्लोद, पिपलिया जोधा, सुंठी, पिपलिया कराडिया से सम्बद्ध सहकारी संस्थाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित थे। सहकारिता के माध्यम से जिले में गत 02 माह से ” एक पेड़ माँ के नाम” के तहत वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। जिला बैंक मंदसौर एवं संस्थाओं के माध्यम से जिले में लगभग 1260 पौद्यारोपण का कार्य किया जा चुका है।

Next Post

नागचून तालाब के पास गड्ढे में डूबे दो किशोर

Sat Jul 19 , 2025
खंडवा। सुरगांव नेपानी के रहने वाले दो चचेरे भाइयों की तालाब के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अलफेज़ पिता मुजफ्फर और सेफान पिता मुनीर (उम्र 15-16 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बच्चे शनिवार दोपहर अपने गांव से लगे नागचून तालाब के पास पशु […]

You May Like