पीएम श्री कन्या स्कूल हादसा: क्लास के दौरान छत का प्लास्टर गिरा, दो छात्राएं घायल

भोपाल. राजधानी के एक स्कूल में शनिवार को क्लास में पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर अचानक गिर जाने से 2 छात्राएं जख्मी हो गई. जानकारी सामने आई है कि बरखेड़ा क्षेत्र में संचालित शासकीय पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में यह घटना घटी है. क्लासरूम में स्कूल की एक महिला टीचर छात्राओं की क्लास ले रही थी. तभी यह हादसा हुआ जिसमें 2 बच्चियां आगे की पंक्ति में बैठी थी. छत का प्लास्टर अचानक गिरने से बच्चियों को चोट आई है. महिला टीचर इस हादसे में बाल-बाल बच गई है. घटना को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है. गंभीररूप से घायल हुई छात्राओं को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी असप्ताल में भर्ती कराया गया है.

Next Post

नौसेनाध्यक्ष एडमिरल त्रिपाठी ने ECHS के विषय में जानकारी ली

Sat Jul 19 , 2025
रीवा। आज अपने रीवा प्रयास प्रवास के दौरान नौसेनाध्यक्ष एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी , परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल , नौसेना मेडल ने सेवा निवृत्त कमोडोर पंकज सिंह एवं ECHS के प्रभारी अधिकारी कर्नल ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह के माध्यम से ECHS में हो रही गतिविधियों के विषय […]

You May Like